शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. ITEL enters Indian TV market
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 अक्टूबर 2020 (18:53 IST)

आईटेल का भारतीय टीवी बाजार में प्रवेश, लांच की 3 रेंज

आईटेल का भारतीय टीवी बाजार में प्रवेश, लांच की 3 रेंज - ITEL enters Indian TV market
नई दिल्ली। मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी आईटेल ने आज भारतीय टेलीविजन बाजार में प्रवेश करते हुए 3 सीरीज में 6 नए टीवी सेट लांच करने की घोषणा की है। इसकी शुरुआती कीमत 8999 रुपए है।

आईटेल ब्रांड का संचालन करने वाली कंपनी ट्रांसियॉन इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरिजीत तालापात्रा ने यह घोषणा करते हुए आज कहा कि भारतीय ग्राहकों के लिए टेक्नोलॉजी को सुलभ बनाकर आईटेल भारत में डिजिटल विभाजन को मिटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

आईटेल ने तकनीकी रूप से उन्नत मोबाइल फोन और स्मार्ट गैजेट्स प्रस्तुत करके टेक्नोलॉजी को सबके लिए किफायती बना दिया है और सबकी पहुंच में ला दिया है। अपने ग्राहकों के लिए उत्कृष्टता तथा किफायत के संग नेक्सजेन टेक्नोलॉजी से लैस टीवी पोर्टफोलियो प्रस्तुत करके आईटेल अंतर मिटाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

उन्होंने कहा कि यह पोर्टफोलियो उन लोगों को लक्ष्य करके बनाया गया है, जो या तो अपना पहला टीवी खरीद रहे हैं या फिर जो सीआरटी टीवी से अपग्रेड होना चाहते हैं, ताकि वे क्वालिटी तथा अनुभव से समझौता किए बगैर अपनी डिजिटल जीवनशैली से कदमताल कर सकें।
उन्होंने कहा कि आई सीरीज़, सी सीरीज़ और ए सीरीज़ के छह नए टीवी लांच किए गए हैं। 32 इंच से लेकर 55 इंच तक के विभिन्न स्क्रीन साइज़ में पेश किए गए ये टीवी 8,999 रुपए से लेकर 34,499 रुपए तक की कीमतों में उपलब्ध हैं।(वार्ता)