• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Indore-Raipur flight makes emergency landing after false alarm
Last Updated : मंगलवार, 8 जुलाई 2025 (13:57 IST)

फॉल्‍स अलार्म के बाद इंदौर-रायपुर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, यात्रियों में मचा हड़कंप

indore airport
इन दिनों जरा सी तकनीकी खराबी के बाद यात्रियों में दहशत हो जाती है। ऐसा ही कुछ मामला इंदौर रायपुर फ्लाइट के दौरान हुआ जब इसकी इमरजेंसी लैंडिंग की गई। दरअसल, इंदौर के देवी अहिल्या विमानतल पर इंदौर से रायपुर के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग पर करानी पड़ी। दरअसल, उड़ान भरने के तुरंत बाद फ्लाइट में फॉल्स अलार्म के संकेत आने लगे थे।

फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने की बात सुनकर विमान में सवार यात्री काफी दहशत में आ गए। हालांकि कंपनी ने इस उड़ान को निरस्त कर दिया। यात्रियों के टिकट के पैसे भी रिटर्न कर दिए। अब इंजीनियरों द्वारा विमान में तकनीकी खामियों की जांच की जा रही है।

यात्रियों को किया गया पैमेंट : इसके बाद पायलेट ने इंदौर एटीसी को आपात लैंडिंग की सूचना दी। विमान फिर इंदौर एयरपोर्ट पर उतारा और उसकी जांच की गई। सुरक्षा कारणों से इंदौर-रायपुर उड़ान निरस्त कर दी गई और यात्रियों का पैसा लौटा दिया गया।

इसलिए लिया इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला : इंडिगो की इंदौर-रायपुर फ्लाइट ने बुधवार सुबह साढ़े छह बजे इंडिगो की फ्लाइट ने उड़ान भरी, लेकिन आधे घंटे बाद ही तकनीकी खराबी आई। विमान आधे से ज्यादा सफर तय कर चुका था, लेकिन पायलेट ने जोखिम उठाने के बजाए फिर इंदौर विमानतल पर इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया। कुछ देर में पायलट ने फ्लाइट को यात्रियों के सामने वापस इंदौर लाने की घोषणा कर दी।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
पीएम नरेंद्र मोदी देते हैं एंबुलेंस को रास्‍ता और उनके नेता लगा रहे सड़कों पर जाम