मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Raja Raghuvanshi murder case
Last Modified: शिलांग , शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 (23:27 IST)

Raja Raghuvanshi case : कोर्ट ने बढ़ाई सोनम और राज की न्यायिक हिरासत, वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई सुनवाई

Raja Raghuvanshi murder case
Raja Raghuvanshi murder case : मेघालय की एक अदालत ने इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा की न्यायिक हिरासत शुक्रवार को 14 दिन के लिए बढ़ा दी। अदालत ने 21 जून को दो मुख्य आरोपियों- राजा की पत्नी सोनम और राज को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, जो शुक्रवार को समाप्त हो गई। सुनवाई आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई।
 
सरकारी वकील तुषार चंदा ने बताया, अदालत ने सोनम और राज की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी है। सुनवाई आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई। राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने और हत्या की सुपारी देने के आरोपी सोनम और राज को शिलांग जिला जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत के समक्ष पेश किया गया। वे गिरफ्तारी के बाद से इस जेल में बंद हैं।
सोनम और राज के साथ तीन अन्य (आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी) पर हत्या की साजिश रचने, हत्या और सबूत नष्ट करने के आरोप हैं। राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी 23 मई को मेघालय के सोहरा क्षेत्र में हनीमून मनाते समय लापता हो गए थे। राजा का क्षत-विक्षत शव दो जून को एक खड्ड से मिला था।
विशेष जांच दल (एसआईटी) की तफ्तीश में पता चला कि सोनम राजा को बहला-फुसलाकर सुदूर स्थान पर ले गई, जहां भाड़े के तीन हत्यारों ने घात लगाकर उस पर चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour