गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Over 1.15 Lakh Booking for New Creta
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020 (23:14 IST)

Hyundai को मिली नई Creta के लिए 1.15 लाख से अधिक बुकिंग

Hyundai को मिली नई Creta के लिए 1.15 लाख से अधिक बुकिंग - Over 1.15 Lakh Booking for New Creta
नई दिल्ली। हुंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) को देशभर से अपनी नई क्रेटा (Creta) के लिए 1.15 लाख से अधिक बुकिंग मिली है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कंपनी के बिक्री और विपणन निदेशक तरुण गर्ग ने एक बयान में कहा, भारतीय ग्राहकों ने क्रेटा ब्रांड में फिर से अविश्वसनीय विश्वास और प्यार दर्शाया है।

कंपनी क्रेटा के इस नए संस्करण की 58,000 इकाई पहले ही बेच चुकी है। गर्ग ने कहा कि कंपनी ने पिछले महीने 12,325 क्रेटा की बिक्री की थी। इसके चलते एसयूवी श्रेणी में यह ब्रांड शीर्ष पर बना रहा।(भाषा)