रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Income tax return taxpayer, e-filing
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 अगस्त 2019 (16:08 IST)

और आसान होगा रिटर्न दाखिल करना, सरकार ने दी यह बड़ी सुविधा

और आसान होगा रिटर्न दाखिल करना, सरकार ने दी यह बड़ी सुविधा - Income tax return taxpayer, e-filing
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने करदाताओं की सुविधा के लिए ई-फाइलिंग के जरिए रिटर्न दायर करने के वास्ते गुरुवार को एक नई सरल सुविधा शुरू की है।
 
यह सुविधा विभाग के आधिकारिक पोर्टल https://www.incometaxindiaefiling.gov.in पर शुरू हो गई है। इसे ‘ई-फाइलिंग लाइट’ सुविधा का नाम दिया गया है।
 
विभाग ने सार्वजनिक परामर्श में कहा कि आयकर विभाग करदाताओं द्वारा आयकर रिटर्न भरने को ध्यान में रखते हुए ई-फाइलिंग पोर्टल का सुविधाजनक संस्करण ‘ई-फाइलिंग लाइट’ शुरू कर रहा है।
 
उसने कहा कि इसका इस्तेमाल होम पेज पर ‘ई-फाइलिंग लाइट’ बटन दबाकर किया जा सकता है। सभी सेवाओं के साथ उपलब्ध मौजूदा ई-फाइलिंग पोर्टल को ‘पोर्टल लॉगइन’ बटन दबाकर इस्तेमाल किया जा सकता है।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वेब पोर्टल पर नया ‘लाइट’ टैब पेश किया गया है। करदाता जब एक बार अपने पेज पर लॉग इन करेंगे, उन्हें सिर्फ वही लिंक मिलेंगे जो ऑनलाइन आयकर रिटर्न और 26एएस भरने के लिए आवश्यक हैं। करदाता पहले से भरे गए रिटर्न या एक्सएमएल फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं तथा पहले से भरे गए रिटर्न को देख सकते हैं।
 
उन्होंने कहा कि ई-प्रोसीडिंग, ई-निवारण, अनुपालन, वर्कलिस्ट और प्रोफाइल सेटिंग जैसे अन्य नियमित टैब ‘लाइट’ संस्करण से हटा दिए गए हैं। ये टैब स्टैंडर्ड संस्करण के साथ उपलब्ध हैं।
 
अधिकारी ने कहा कि ‘लाइट’ संस्करण का लक्ष्य सभी प्रकार के करदाताओं को आसानी से तुरंत आयकर रिटर्न भरने में सक्षम बनाना है। सरकार ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए निजी करदाताओं के रिटर्न भरने की समय-सीमा 23 जुलाई को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ें
विपक्षी दलों ने भी किया 'दिवाला संहिता संशोधन विधेयक' का समर्थन