गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold silver price
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 जून 2020 (19:18 IST)

सोना 280 रुपए चमका, चांदी 260 रुपए मजबूत

सोना 280 रुपए चमका, चांदी 260 रुपए मजबूत - Gold silver price
नई दिल्ली। सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 280 रुपए की तेजी के साथ 48,305 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पहले बुधवार के कारोबार में सोना 48,025 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
 
चांदी की कीमत भी 260 रुपए की तेजी के साथ 49,452 रुपए प्रति किग्रा हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 49,192 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत लाभ के साथ 1,728 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.59 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि अमेरिका और चीन में वायरस के बढ़ते मामले की वजह से निवेशकों ने सुरक्षित आस्तियों की ओर अपना रुख किया जिससे गुरुवार को सोने की कीमतों में तेजी आई। (भाषा)