सोना 200 रुपए कमजोर, चांदी 870 रुपए लुढ़की
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरावट के दबाव में गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 200 रुए कमजोर होकर 31,050 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 870 रुपए टूटकर 46,950 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 5.83 डॉलर लुढ़ककर 1,351.35 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिकी सोना वायदा भी 7.50 डॉलर फिसलकर 1,357.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
विश्लेषकों के अनुसार, प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से कीमती धातुओं में गिरावट आई है। अमेरिका में गैर-कृषि क्षेत्र में रोजगार के बेहतर आंकड़े आने की उम्मीद तथा बैंक ऑफ इंग्लैंड द्वारा आधार दर रिकॉर्ड निचले स्तर पर करने से डॉलर को 0.1 प्रतिशत की मजबूती मिली है। इससे कीमती धातुओं पर दबाव रहा।
इस बीच, लंदन में चांदी 0.22 डॉलर टूटकर 20.18 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। (वार्ता)