मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold rose by Rs 480, silver also strengthened by Rs 2150
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 मार्च 2023 (20:22 IST)

सोना 480 रुपए और चढ़ा, चांदी भी 2150 रुपए मजबूत

सोना 480 रुपए और चढ़ा, चांदी भी 2150 रुपए मजबूत - Gold rose by Rs 480, silver also strengthened by Rs 2150
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 480 रुपए की तेजी के साथ 57 हजार 380 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
 
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,900 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 2,150 रुपए के उछाल के साथ 66,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 480 रुपए की तेजी के साथ 57,380 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। 
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1909 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी का भाव मजबूती के साथ 20.80 डॉलर प्रति औंस रहा।
 
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवनीत दमानी ने कहा कि अमेरिका के दो क्षेत्रीय बैंकों के लड़खड़ाने के बाद फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में वृद्धि के संदर्भ में कुछ कम आक्रामक रुख अपनाए जाने की उम्मीद से सोने की कीमतें 1900 डॉलर के महत्वपूर्ण स्तर के आसपास बनी हुई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जियो ने लॉन्च किया नया पोस्टपेड फैमिली प्लान जियो प्लस, एक महीने का फ्री ट्रायल