रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold prices rise by Rs 114 on weak global trend
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 फ़रवरी 2023 (18:54 IST)

कमजोर वैश्विक रुख से सोने में आई 114 रुपए की तेजी, चांदी 319 रुपए टूटी

gold silver
नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 114 रुपए बढ़कर 56,982 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,868 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था, हालांकि चांदी की कीमत 319 रुपए टूटकर 66,802 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 114 रुपए की तेजी के साथ 56,982 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,863 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित बंद हुआ जबकि चांदी नुकसान के साथ 21.97 डॉलर प्रति औंस रह गई। गांधी ने कहा कि कॉमेक्स में सोना अपरिवर्तित रुख के साथ कारोबार कर रहा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta