गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold falls by Rs 185 due to weak trend in global markets
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 फ़रवरी 2023 (19:36 IST)

वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख से सोना 185 रुपए टूटा, चांदी भी 798 रुपए फिसली

वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख से सोना 185 रुपए टूटा, चांदी भी 798 रुपए फिसली - Gold falls by Rs 185 due to weak trend in global markets
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कमजोर रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 185 रुपए की गिरावट के साथ 55,520 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,705 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 798 रुपए तक लुढ़क गई।
 
चांदी 63,227 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 185 रुपए नुकसान के साथ 55,520 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,811 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी भी गिरावट के साथ 20.75 डॉलर प्रति औंस रह गई।
 
रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक, श्रीराम अय्यर ने कहा कि हाल में उच्च मुद्रास्फीति के कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा वर्ष की पहली छमाही में ब्याज दरों में वृद्धि जारी रखे जाने की संभावनाओं के बाद कॉमेक्स में सोने की कीमतें सोमवार को एशियाई कारोबार के घंटों में दो माह के अपने सबसे निचले स्तर तक चली गईं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
बोल, सुन और देख नहीं पाने वाली 32 वर्षीय महिला 10वीं की परीक्षा में बैठकर रचेगी इतिहास