मंगलवार, 11 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. gold rate 11 march tuesday gold price sone ka bhav
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 11 मार्च 2025 (18:50 IST)

Gold Rate : सोने में 3 दिन की गिरावट थमी, 10 ग्राम की इतनी कीमत, चांदी के भाव गिरे

Gold Rate : सोने में 3 दिन की गिरावट थमी, 10 ग्राम की इतनी कीमत, चांदी के भाव गिरे - gold rate 11 march tuesday gold price sone ka bhav
gold rate 11 march : सोने में 3 दिनों से जारी गिरावट मंगलवार को थम गई तथा मजबूत वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत मजबूती के साथ 88,790 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। चांदी की कीमत 350 रुपए की गिरावट के साथ 98,900 रुपए प्रति किलोग्राम रही। सोमवार को चांदी की कीमत 99,250 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 
 
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 40 रुपए की तेजी के साथ 88,790 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ जो पहले 88,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 40 रुपए की तेजी के साथ 88,390 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
 
वैश्विक बाजारों में अप्रैल डिलीवरी वाले कॉमेक्स सोना वायदा 19.30 डॉलर बढ़कर 2,918.70 डॉलर प्रति औंस हो गया। इस बीच, हाजिर सोना 0.82 प्रतिशत बढ़कर 2,912.43 डॉलर प्रति औंस हो गया।
 
एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषण (जिंस एवं मुद्रा) विभाग के उपाध्यक्ष, जतिन त्रिवेदी ने कहा कि डॉलर सूचकांक में कमजोरी और अमेरिका में शुल्क संबंधी बढ़ती चिंताओं के कारण आर्थिक अनिश्चितता के संकेत मिलने से सोने में तेजी आई। सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी मजबूत रही, ईटीएफ प्रवाह ने तेजी की धारणा को समर्थन दिया। एशियाई बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 1.44 प्रतिशत बढ़कर 33 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी के अनुसार, बाजार प्रतिभागी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणियों पर नजर बनाए हुए हैं और यह आकलन कर रहे हैं कि निकट भविष्य में शुल्क मामला किस तरह आगे बढ़ेगा। गांधी ने कहा कि वृहद मोर्चे पर, अमेरिकी नौकरी के अवसर के आंकड़े मंगलवार को जारी किए जाएंगे। इनपुट भाषा