• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold Rate And Silver Price Today on December 11
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 11 दिसंबर 2024 (19:56 IST)

Gold Rate Today : सोना फिर 80,000 के पार, लगातार तीसरे दिन उछली चांदी

Gold Rate Today : सोना फिर 80,000 के पार, लगातार तीसरे दिन उछली चांदी - Gold Rate And Silver Price Today on December 11
Gold Rate And Silver Price Today on December 11  : मजबूत वैश्विक रुख के बीच आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की लिवाली बढ़ने से बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना एक बार फिर से 80,000 रुपए के स्तर को लांघ गया। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 620 रुपये उछलकर करीब तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 80,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मंगलवार को यह 79,780 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, एशियाई बाजारों में चांदी का भाव 0.33 प्रतिशत कम बोला गया। 
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रखते हुए चांदी 1,450 रुपये उछलकर एक महीने के उच्चतम स्तर 96,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। मंगलवार को चांदी 94,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
 
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव बुधवार को 620 रुपए उछलकर 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 79,380 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। कारोबारियों ने स्थानीय बाजारों में आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की बढ़ती मांग को इस तेजी का श्रेय दिया।
 
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक-जिंस और मुद्रा जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘कॉमेक्स की कीमतें एक बार फिर 2,700 डॉलर के स्तर पर पहुंच गईं, जिससे सोने में मामूली बढ़त दर्ज की गई। एक सप्ताह पहले 2,600 डॉलर के समर्थन स्तर से इसमें जोरदार सुधार हुआ।’’
 
उन्होंने कहा कि एमसीएक्स में सोने के 77,400-79,250 रुपये के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है। आंकड़ों के जारी होने से पहले इसमें उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 10.20 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,728.60 डॉलर प्रति औंस हो गया।
 
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के विश्लेषक-जिंस शोध मानव मोदी ने कहा कि सोने की कीमतें एक बार फिर 2,700 डॉलर के पार पहुंच गईं, जिससे हाल की बढ़त जारी रही, क्योंकि सीरिया में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ गया है, डॉलर इंडेक्स मजबूत हो गया है और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ गई हैं। इनपुट भाषा  Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Year Ender 2024: आगाज अच्छा पर साल के आखिर में गच्चा खा गई कांग्रेस