गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold down Rs 200 silver tumbles Rs 800
Last Modified: सोमवार, 3 जून 2024 (19:55 IST)

Todays Gold Rate : सोने के भाव में बड़ी गिरावट, चांदी की कीमतें भी हुई कम

Todays Gold Rate : सोने के भाव में बड़ी गिरावट, चांदी की कीमतें भी हुई कम - Gold down Rs 200 silver tumbles Rs 800
Gold-silver rates : वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 200 रुपए के नुकसान के साथ 72,450 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
 
चांदी की कीमत भी 800 रुपए टूटकर 92,900 रुपए प्रति किलोग्राम रह गयी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 93,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने की कीमत (24 कैरेट) 72,450 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जो पिछले बंद भाव से 200 रुपये गिरावट है।
 
विदेशी बाजारों में, कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,320 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से छह डॉलर कम है।
 
गांधी ने कहा कि बाजार की धारणा में बदलाव तथा गाजा में युद्ध विराम की संभावना के बाद सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों की मांग में कमी के कारण सोने में गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ।
 
इसके अलावा, चांदी की कीमत भी गिरावट के साथ 30.19 डॉलर प्रति औंस रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 30.37 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।