गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mother Dairy sells 35 lakh liters of fresh milk per day
Last Updated : सोमवार, 3 जून 2024 (12:23 IST)

Mother Dairy ने की Delhi-NCR में दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी

Mother Dairy ने की Delhi-NCR में दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी - Mother Dairy sells 35 lakh liters of fresh milk per day
Mother Dairy: मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) बाजार में दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की सोमवार को घोषणा की। इसका कारण पिछले 15 महीनों में लागत में वृद्धि बताया गया है। सभी प्रकार के दूध की कीमतों में वृद्धि सोमवार (3 जून) से दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के साथ-साथ अन्य बाजारों में भी लागू हो गई है।
 
दुग्ध उद्योग से जुड़े ब्रांड अमूल ने रविवार को कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। इन दोनों प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ताओं ने दूध की कीमतों में वृद्धि लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी होने के ठीक बाद की है।

 
मदर डेयरी ने बयान में कहा कि वे 3 जून 2024 से सभी परिचालन बाजारों में अपने तरल दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि कर रही है। इसमें कहा गया कि उपभोक्ता मूल्य में वृद्धि मुख्य रूप से उत्पादकों को बढ़ी हुई उत्पादन लागत की भरपाई के लिए की गई है, जो पिछले 1 वर्ष से अधिक समय से बढ़ रही है।
 
डबल टोंड दूध क्रमश: 56 और 50 रुपए प्रति लीटर की दर से उपलब्ध होगा: दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध अब 68 रुपए प्रति लीटर जबकि टोंड तथा डबल टोंड दूध क्रमश: 56 रुपए और 50 रुपए प्रति लीटर की दर से उपलब्ध होगा। भैंस और गाय के दूध की कीमतें क्रमशः 72 रुपए और 58 रुपए प्रति लीटर होंगी। टोकन दूध (थोक विक्रय दूध) 54 रुपए प्रति लीटर पर बेचा जाएगा।
 
मदर डेयरी प्रतिदिन 35 लाख लीटर ताजा दूध बेचती है : मदर डेयरी वर्तमान में दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन 35 लाख लीटर ताजा दूध बेचती है। उसने आखिरी बार फरवरी 2023 में अपने तरल दूध की कीमतों में बदलाव किया था। कंपनी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में दूध की खरीद के लिए अधिक कीमत चुकाने के बावजूद उपभोक्ता कीमतें यथावत रखी गईं। इसके अलावा देशभर में गर्मी अभूतपूर्व रही है और इससे दूध उत्पादन पर और अधिक असर पड़ने की आशंका है।
 
मदर डेयरी के अनुसार वे दूध की बिक्री से होने वाली आय का औसतन 75-80 प्रतिशत हिस्सा खरीद में खर्च कर देती है। इससे 'डेयरी फार्मिंग' की निरंतरता और गुणवत्तापूर्ण दूध की उपलब्धता सुनिश्चित करने में मदद मिलती है। 'अमूल' ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाली गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने देशभर में दूध की कीमतों में करीब 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की रविवार को घोषणा की थी। बढ़ी हुई कीमतें सोमवार से लागू हुईं।
 
जीसीएमएमएफ ने रविवार देर रात जारी बयान में कहा कि 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि से अधिकतम खुदरा मूल्य में 3 से 4 प्रतिशत की वृद्धि होगी, जो औसत खाद्य मुद्रास्फीति से काफी कम है। जीसीएमएमएफ ने कहा कि फरवरी 2023 से उसने दूध की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की है और दूध के उत्पादन और परिचालन की कुल लागत में वृद्धि के कारण कीमतों में यह वृद्धि की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
WHA: महामारी के खिलाफ मुक़ाबला करने के लिए एकजुट हुए देश