• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. amul milk and curd price amul milk price hike
Last Updated : सोमवार, 3 जून 2024 (08:30 IST)

देश भर में आज से महंगा हुआ Amul दूध, इतने रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी

amul milk
देश भर में सोमवार यानि 2 जून से अमूल (Amul) दूध के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल टी स्पेशल दूध के दाम बढ़ाए गए हैं। अब अमूल गोल्ड के दाम 64 रुपए/लीटर से बढ़कर 66 रुपए/लीटर हो जाएंगे। जबकि अमूल टी स्पेशल के दाम 62 रुपए से बढ़कर 64 रुपए प्रति लीटर हो जाएंगे। नई कीमतें तीन जून से लागू होंगी।

क्या कहा अमूल ने : इसको लेकर अमूल ने कहा, बढ़े हुए दाम सिर्फ 3-4% की बढ़ोतरी है, जो फूड इन्फ्लेशन से भी काफी कम है। फरवरी 2023 से दाम नहीं बढ़े थे, इसलिए बढ़ोतरी जरूरी थी। अमूल का दावा है कि दूध के उत्पादन और ऑपरेशन कोस्ट में बढ़ोतरी होने की वजह से दाम बढ़ाया गया। पिछले साल अमूल के दूध संघों ने किसानों के दामों में औसतन 6-8% बढ़ोतरी की थी। अमूल की पॉलिसी के अनुसार, ग्राहकों के दिए 1 रू में से 80 पैसे दूध उत्पादन कर्ता को जाते हैं।

दही के दाम में भी बढ़ोतरी : साथ ही दही के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है। इस संबंध में अमूल की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (GCMMF) ने अपने वितरकों को नई कीमतों के साथ एक सूची भेजी है, जिसके चलते यह खबर सामने आई है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, कंपनी ने बताया है कि फ़रवरी 2023 के बाद से दूध की कीमतें नहीं बढ़ाई गई थीं। कंपनी का कहना है कि ये बढ़ोतरी खाने पीने की चीज़ों से जुड़ी महंगाई के औसत से कम ही है। ये एलान ऐसे वक़्त में किया गया है, जब हाल ही में अंतिम चरण के चुनाव में मतदान डाले गए हैं। चुनावी नतीजे चार जून को आएंगे।
Edited By Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Weather Update: तपती गर्मी के बीच IMD ने दी अच्छी खबर, जल्द मिलेगी लू से राहत, होगी वर्षा