• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. PM Modi on voting in baramulla
Last Updated : मंगलवार, 21 मई 2024 (10:39 IST)

बारामूला में रिकॉर्ड मतदान पर क्या बोले पीएम मोदी?

बारामूला में रिकॉर्ड मतदान पर क्या बोले पीएम मोदी? - PM Modi on voting in baramulla
Baramulla voting : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के बारामूला में सोमवार को हुए रिकॉर्ड मतदान के लिए वहां के मतदाताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ALSO READ: 5वें चरण में 60.48 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट
 
कभी आतंकवाद प्रभावित रहे बारामूला में सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान में 58 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस संसदीय सीट पर हुआ यह अब तक का सर्वाधिक मतदान है।
 
मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, 'बारामूला की मेरी बहनों और भाइयों को लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए बधाई। इस तरह की सक्रिय भागीदारी एक शानदार रुझान है।'
 
प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से किए गए एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कही। इस पोस्ट में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा था कि बारामूला संसदीय क्षेत्र में 58 प्रतिशत से अधिक मतदान बहुत उत्साहजनक है और लोकतंत्र में लोगों के दृढ़ संकल्प और अटूट विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने बड़ी संख्या में लोकतंत्र के महाकुंभ में लोगों के शामिल होने के लिए बधाई दी।

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भी एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि बारामूला में इतिहास में अभी तक का सबसे ज्यादा मतदान वहां के निवासियों द्वारा अनुच्छेद 370 की समाप्ति पर मुहर और लोकतंत्र की विजय का प्रतीक है। नेक नीयत और दृढ़ निश्चय से मोदीजी ने कश्मीरियत को जीवंत किया है। धन्यवाद मोदीजी।
 
जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने के बाद ये चुनाव हो रहे हैं। बारामूला में 5वें चरण के तहत 20 मई को मतदान हुआ।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
जयंत सिन्हा ने नहीं डाला वोट, भाजपा ने 2 दिन में मांगा जवाब