बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold nears 85000, silver rises by 850 rupees
Last Updated : शुक्रवार, 31 जनवरी 2025 (19:03 IST)

नया शिखर, सोना 85000 के करीब, चांदी में 850 रुपए का उछाल

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने में लगातार तीसरे सत्र में तेजी जारी रही

Gold near 85000
Gold nears 85000: मजबूत वैश्विक संकेतों और जोरदार घरेलू मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार (Delhi bullion market) में शुक्रवार को सोने की कीमत 84,900 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने में लगातार तीसरे सत्र में तेजी जारी रही और यह 1100 रुपए की तेजी के साथ 84,900 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई।
 
एक जनवरी को स्थानीय बाजार में सोना 79,390 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जिसके बाद से इसमें 5510 रुए या 7 प्रतिशत की तेजी आई है। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने में 1100 रुपए की तेजी आई और यह अब तक के सर्वोच्च स्तर 84500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि इसका पिछली बंद भाव 83,400 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
 
चांदी की चमक भी बढ़ी : शुक्रवार को चांदी 850 रुपए की तेजी के साथ 95,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। बृहस्पतिवार को चांदी 94150 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि कीमती धातुओं में तेजी जारी है, शुक्रवार को दिन के कारोबार के दौरान हाजिर सोना नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया और 2800 डॉलर प्रति औंस के स्तर को लांघ गया, जबकि दिल्ली बाजार में हाजिर सोने की कीमत 84000 रुपए के स्तर को पार कर गई। 
 
अब बजट का इंतजार : अप्रैल डिलिवरी के लिए कॉमेक्स सोना वायदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 2842.40 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। दिन के कारोबारी सत्र के दौरान, सोने ने 2859.45 डॉलर प्रति औंस के नए सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ। मिराए एसेट शेयरखान के एसोसिएट उपाध्यक्ष, बुनियादी मुद्रा एवं जिंस प्रवीण सिंह ने कहा कि निवेशक शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए जाने वाले 2025-26 के केंद्रीय बजट का इंतजार कर रहे हैं। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala