• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Delhi Bullion Market
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 11 दिसंबर 2023 (20:26 IST)

सोना 900 रुपए लुढ़का, चांदी 200 रुपए फिसली

सोना 900 रुपए लुढ़का, चांदी 200 रुपए फिसली - Delhi Bullion Market
Delhi bullion market : वैश्विक बाजारों से कमजोरी के संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 900 रुपए लुढ़ककर 61300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी की कीमत भी 200 रुपए टूटकर 76000 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। 
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र के अंत में सोने की कीमत 62,200 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। चांदी की कीमत भी 200 रुपए टूटकर 76,000 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों में तेजी के बाद अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल और डॉलर में बढ़ोतरी के कारण सोमवार के सत्र में सोने की कीमतें तीन सप्ताह के निचले स्तर पर आ गईं।
 
वैश्विक बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,995 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी की कीमत 22.98 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही। कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 1,995 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 10 डॉलर कर गिरावट को दर्शाता है।
 
गांधी ने कहा कि व्यापारियों का अनुमान है कि पिछले सप्ताह सोने के रुझान में भारी उलटफेर के बाद सोने की कीमतों में मंदी बनी रहेगी। हालांकि अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आंकड़े जारी होने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक जैसे वृहद घटनाक्रमों का इस सप्ताह सोने की कीमत पर असर पड़ेगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
धीरज साहू मामले से कांग्रेस ने झाड़ा पल्‍ला, कहा- जब्त नकदी से हमारा कोई संबंध नहीं