मुंबई में महिलाओं को घर खरीदने पर मिलेगी 2 लाख की अतिरिक्त छूट
रियल एस्टेट कंपनियों के निकाय क्रेडाई-एमसीएचआई मकान खरीदने वाली महिलाओं को 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त छूट देगा
मुंबई। रियल एस्टेट कंपनियों के निकाय क्रेडाई-एमसीएचआई मकान खरीदने वाली महिलाओं को 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त छूट देगा। यह छूट मुंबई में 17 से 19 जनवरी को होने वाले संपत्तियों की प्रदर्शनी में बिल्डरों की तरफ से दी जाने वाली अन्य सुविधाओं के अलावा होगी।
क्रेडाई-एमसीएचआई (कनफेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशंस ऑफ इंडिया-महाराष्ट्र चैंबर ऑफ हाउसिंग इंडस्ट्री) मुंबई में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 32वीं संपत्ति और आवास वित्त प्रदर्शनी आयोजित कर रहा है। संगठन मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) में 2,100 से अधिक रियल एस्टेट कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है।
प्रदर्शनी में 100 से अधिक कंपनियां शामिल होंगी। ये कंपनियां 5,000 से अधिक स्थानों पर 500 से अधिक परियोजनाओं का प्रदर्शन करेंगी। ये कंपनियां हर जरूरत और बजट को ध्यान में रखकर आवास विकल्पों की एक श्रृंखला पेश करेंगी। इसके अतिरिक्त, घरेलू वित्तपोषण समाधान की सुविधा के लिए 25 से अधिक वित्तीय संस्थान मौजूद रहेंगे।
क्रेडाई-एमसीएचआई के अध्यक्ष डोमिनिक रोमेल ने कहा कि इस साल की प्रदर्शनी घर खरीद को आसान बनाने में एक मील का पत्थर है। क्विक रियल एस्टेट मॉल में '10 मिनट में अपना मकान बुक करें' पहल प्रक्रिया को सरल बनाती है।
क्रेडाई राष्ट्रीय के अध्यक्ष बोमन ईरानी ने कहा कि प्रदर्शनी हमारे उद्योग की नवीन और समावेशी भावना का उदाहरण है। पहली बार, 19 जनवरी को, प्रदर्शनी में पिंक संडे का आयोजन किया जाएगा। यह महिलाओं को अपने नाम पर घर खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने की एक पहल है। क्रेडाई-एमसीएचआई महिला आवास योजना के तहत, महिला घर खरीदारों को दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त छूट देगा। यह छूट संबंधित कंपनियों द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के अलावा है। उन्होंने कहा कि विशेष पेशकश प्रदर्शनी में केवल पिंक संडे पर बुक किए गए घर के लिए मान्य है।
क्रेडाई-एमसीएचआई के सचिव धवल अजमेरा ने कहा कि प्रदर्शनी में घर खरीदने वालों को विशेष लाभ भी मिलेंगे। इसमें स्टाम्प ड्यूटी और जीएसटी समेत कुल 18 लाख रुपये तक की छूट शामिल है।
edited by : Nrapendra Gupta