बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. BMW, BMW car, BMW India
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 दिसंबर 2016 (19:56 IST)

बीएमडब्ल्यू ने बाजार में उतारा नया मॉडल

BMW
मुंबई। तीसरी सबसे बड़ी लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया को उम्मीद है कि वह अगले साल से अपने सभी करीब एक दर्जन मॉडलों में पेट्रोल संस्करण का विकल्प उपलब्ध करा पाएगी। कंपनी ने गुरुवार को अपने मिनी कारों के बेड़े से चौथा मॉडल पेश किया है।
बीएमडब्ल्यू इंडिया के कार्यवाहक अध्यक्ष फ्रैंक इमानुल श्लोएडर ने यहां कहा, हम अगले साल तक अपने सभी मॉडलों में पेट्रोल विकल्प पर काम कर रहे हैं। फिलहाल हमारे पेट्रोल मॉडलों की संख्या सीमित है। हम 3 और 5 श्रृंखला तथा एक्स 3 और एक्स 5 श्रृंखला में पेट्रोल मॉडल उपलब्ध करा रहे हैं। 
 
जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी की ब्रिटिश अनुषंगी से चौथा मॉडल मिनी क्लबमैन पेश किए जाने के बाद श्लोएडर ने डीजल और पेट्रोल मॉडलों की बिक्री का ब्योरा देने या पेट्रोल योजना पर जानकारी देने से इनकार किया। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि इस योजना के लिए दूसरी असेंबली लाइन होगी। बीएमडब्ल्यू फिलहाल फोर्स मोटर्स से इंजन मंगा रही है।
 
उन्होंने मिनी के लिए स्थानीय असेंबली लाइन से इनकार किया। उन्होंने कहा कि इसका बाजार हिस्सा इतना सीमित है कि यह व्यावसायिक दृष्टि से व्यावहारिक नहीं होगा। कंपनी अपने चेन्नई कारखाने में आठ मॉडल असेंबल करती है। (भाषा)