गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Big offer from Reliance to those who buy iPhone 15
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023 (22:08 IST)

iPhone 15 खरीदने वालों को रिलायंस का बड़ा ऑफर

iPhone 15 खरीदने वालों को रिलायंस का बड़ा ऑफर - Big offer from Reliance to those who buy iPhone 15
Reliance offers news: रिलायंस रिटेल स्टोर्स, रिलायंस डिजिटल ऑनलाइन या JioMart से iPhone 15 खरीदने वाले ग्राहकों को रिलायंस ने बड़ा ऑफर दिया है। इस ऑफर के तहत ग्राहक 6 महीने के लिए 399 रुपए प्रतिमाह (3 जीबी डाटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉयस, 100 एसएमएस प्रतिदिन) के कॉम्प्लिमेंट्री प्लान के लिए पात्र होंगे। 
 
कंपनी के मुताबिक इस ऑफर के तहत ग्राहक को 2394 रुपए का कॉम्प्लिमेंट्री लाभ मिलता है। यह ऑफर 149 रुपए या उससे ऊपर के प्लान पर नए प्रीपेड एक्टिवेशन के लिए मान्य होगा। कंपनी के मुताबिक गैर-जियो ग्राहक इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए नया सिम ले सकते हैं या MNP करा सकते हैं।
 
ऑफर 22 सितंबर 2023 से शुरू हो गया है। नए iPhone 15 डिवाइस में नया प्रीपेड Jio सिम डालने पर कॉम्प्लिमेंट्री ऑफर आपके मोबाइल कनेक्शन पर 72 घंटे के भीतर ऑटो क्रेडिट हो जाएगा। इतना ही नहीं योग्य ग्राहकों को एसएमएस/ई-मेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा। कंपनी का कॉम्प्लिमेंट्री प्लान केवल iPhone 15 उपकरणों पर काम करेगी।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
Joshimath landslide: हाई कोर्ट ने पूछा- विशेषज्ञों की रिपोर्ट सार्वजनिक क्यों नहीं की जा रही?