गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Ashneer Grover says he will gift Mercedes to employees completing 5 years in his new startup
Written By
Last Updated : गुरुवार, 12 जनवरी 2023 (08:21 IST)

अशनीर ग्रोवर हर कर्मचारी को गिफ्ट करेंगे मर्सिडीज, नए स्टार्टअप Third Unicorn का किया ऐलान

अशनीर ग्रोवर हर कर्मचारी को गिफ्ट करेंगे मर्सिडीज, नए स्टार्टअप Third Unicorn का किया ऐलान - Ashneer Grover says he will gift Mercedes to employees completing 5 years in his new startup
शार्क टैंक के सीजन 2 में अशनीर ग्रोवर नहीं नजर आ रहे हैं, लेकिन भारत-पे (Bharat Pay) के को-फाउंडर अशनीर सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ऐलान किया है कि साथ काम करने वाले हर कर्मचारी को मिलेगी मर्सिडीज कार देंगे।
उन्होंने अपने नए स्टार्टअप का खुलासा भी किया। उन्होंने इस स्टार्टअप का नाम Third Unicorn' रखा है। हालांकि उन्होंने इसके लिए एक शर्त भी रखी है।  LinkedIn पर शेयर पोस्ट में उन्होंने कहा कि अगर लगातार 5 साल तक जुड़े रहेंगे तो सभी साथ देने वाले कर्मचारी को एक मर्सिडीज कार मिलेगी।

अशनीर ग्रोवर ने 10 स्लाइड में कंपनी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हमें टैलेंटेड लोगों की आवश्यकता है। उनकी इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर लोगों के शानदार कमेंट्‍स भी मिल रहे हैं। एक एक यूजर ने लिखा- सर पहले ही दे दो। वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- अच्छी सोच है।