• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: इंदौर , शनिवार, 9 जुलाई 2011 (20:43 IST)

एचडीएफसी के करेंसी चेस्ट में मिले नकली नोट

एचडीएफसी के करेंसी चेस्ट में मिले नकली नोट -
एचडीएफसी बैंक के इंदौर स्थित करेंसी चेस्ट में करीब 34,000 रुपए के नकली नोट मिलने के बाद पुलिस आज मामला दर्ज करते हुए जांच में जुट गई। पिछले एक महीने में यह दूसरी घटना है, जब बैंक के करेंसी चेस्ट में हजारों रुपए के नकली नोट मिले हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक एचडीएफसी बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान बैंक के करेंसी चेस्ट में 33,650 रुपए के नकली नोट पाए गए। सूत्रों ने बताया कि नकली नोट 50,100, 500,1000 रुपए की शक्ल में हैं। इन्हें इंदौर, भोपाल, रतलाम, बुरहानपुर, खंडवा, उज्जैन और शुजालपुर में एचडीएफसी बैंक की शाखाओं में जमा कराया गया था।

सूत्रों के मुताबिक नकली नोटों को इतनी सफाई के साथ तैयार किया गया है कि वे पहली नजर में हू-ब-हू असली नोटों की तरह दिखाई देते हैं।

पुलिस ने नकली नोटों को जब्त कर लिया है और इस सिलसिले में एचडीएफसी बैंक के अधिकारी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इससे पहले, शहर में एचडीएफसी बैंक के करेंसी चेस्ट से 13,000 रुपए के नकली नोट मिले थे। इस बारे में 12 जून को पुलिस में मामला दर्ज कराया गया था।

पुलिस नकली नोट मिलने के मामलों में अब तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है, लेकिन उसे शक है कि इनमें जाली भारतीय मुद्रा छापने वाले किसी बड़े गिरोह का हाथ हो सकता है। (भाषा)