सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. OnePlus Nord CE 4 Lite 5G launched in India
Last Updated : मंगलवार, 25 जून 2024 (16:58 IST)

One Plus Nord CE 4 Lite 5G की भारत में है इतनी कीमत, जानिए क्या हैं फीचर्स

One Plus Nord CE 4 Lite 5G  की भारत में है इतनी कीमत, जानिए क्या हैं फीचर्स - OnePlus Nord CE 4 Lite 5G launched in India
OnePlus Nord CE 4 Lite 5G launched in India : वनप्लस (OnePlus) ने अपना मिड-रेंज नॉर्ड सीई 4 लाइट 5जी (Nord CE 4 Lite 5G) स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया। हैंडसेट OnePlus Nord CE 3 Lite का सेक्सेसर है। फीचर्स की बात करें तो नए फोन में 50-मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा सिस्टम, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट और 5,500mAh की बैटरी के साथ कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
क्या है कीमत : OnePlus Nord CE 4 Lite 5G की कीमत इस स्मार्टफोन को भारत में 19,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इस कीमत में 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपए रखी गई है।
 
कैसा है कैमरा : इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 1/1.95-इंच 50-मेगापिक्सल Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) सपोर्ट के साथ 16-मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 14-आधारित OxygenOS 14 के साथ आता है। 
जानिए क्या हैं अन्य फीचर्स : OnePlus Nord CE 4 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच की फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080 x 2,400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह 2,100 निट्स का पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है।
5500 एमएएच की बैटरी : स्मार्टफोन में 8GB LPDDR4X रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे एड्रेनो 619 GPU से जोड़ा गया है। इसमें 256GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 80W वायर्ड SuperVOOC और 5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
27 जून से बिक्री होगी शुरू : स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- मेगा ब्लू, सुपर सिल्वर और अल्ट्रा ऑरेंज कलर में उपलब्ध है। इसकी बिक्री 27 जून से अमेजन और OnePlus India की वेबसाइट पर शुरू होगी। अल्ट्रा ऑरेंज कलर के लिए सेल डेट अभी नहीं बताई गई है।
ये भी पढ़ें
जम्मू से वैष्णोदेवी मंदिर तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, तीर्थयात्रियों को होगी काफी सहूलियत