• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कहानी
  4. Motivational Story Of A River
Written By

कहानी : नदी का गंदा पानी और जीवन की समस्याएं (वीडियो)

stories
एक बार कि बात है, एक महात्मा अपने कुछ शिष्यों के साथ पैदल ही यात्रा पर थे। वे चलते-चलते किसी गांव में पहुंच गए। ये गांव काफी बड़ा था, वहां घूमते हुए उन्हें काफी देर हो गयी थी। महात्मा जी थक चुके थे और उन्हें बहुत प्यास लगी थी, तो उन्होनें अपने एक शिष्य से कहा कि हम इसी गांव में कुछ देर रूकते हैं, तुम मेरे लिए पानी ले आओ। जब शिष्य गांव के अंदर थोड़ा घुमा तो उसने देखा कि वहां एक नदी थी, जिसमें कई लोग कपड़े धो रहे थे, तो कई लोग नहा रहे थे और इसी वजह से नदी का पानी बहुत ही गंदा सा दिख रहा था। क्या किया इसके बाद शिष्य ने? क्या वो महात्मा जी के लिए पानी लेकर आ पाया? 
 
जानने लिए देखे पूरी कहानी सिर्फ किड्स दुनिया पर, नेचे दिए गए वीडिओ पर क्लिक करें -
ये भी पढ़ें
जानिए, महिलाओं को क्यों करना चाहिए कसूरी मेथी का सेवन