मंगलवार, 17 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. Threat of terrorist attack on 15th August in Jammu Kashmir
Last Updated : शनिवार, 10 अगस्त 2024 (15:21 IST)

जम्मू कश्मीर में 15 अगस्त पर आतंकी हमले का खतरा, पुलिस ने जारी किए 4 फिदायीनों के स्कैच

जम्मू कश्मीर में 15 अगस्त पर आतंकी हमले का खतरा, पुलिस ने जारी किए 4 फिदायीनों के स्कैच - Threat of terrorist attack on 15th August in Jammu Kashmir
Threat of terrorist attack: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में 15 अगस्त पर आतंकी हमले (terrorist attack) का खतरा मंडरा रहा है। प्रदेश पुलिस ने 4 फिदायीन पाकिस्तानी आतंकियों के स्कैच (sketches) जारी करते हुए चेतावनी दी है कि वे किसी भी समय कहर बरपा सकते हैं।। हालांकि उनकी तलाश में लड़ाकू हेलीकॉप्टर और ड्रोन 2 दिनों से उड़ानें भर रहे हैं पर बावजूद इसके उनकी खबर पाने को 5 लाख का इनाम भी घोषित किया गया है।
 
डोडा जिले में भी पुलिस ने कई हमलों में शामिल 4 आतंकवादियों के स्कैच भी जारी किए हैं और उन पर 5-5 लाख रुपए का नकद इनाम भी घोषित किया है। उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं। पुलिस का कहना है ये आतंकी भी 15 अगस्त पर कुछ बड़ा कर सकते हैं।

 
जम्मू संभाग में आतंकी वारदातें बढ़ीं : यह सच है कि रियासी आतंकी हमले के बाद से ही जम्मू संभाग में आतंकी वारदातें बढ़ गईं। इस क्रम में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच कई मुठभेड़ भी हुईं। इस कड़ी में जम्मू-कश्मीर की कठुआ पुलिस ने 4 आतंकवादियों के स्कैच जारी किए है। मिली जानकारी अनुसार कठुआ पुलिस ने 4 आतंकवादियों के स्कैच जारी किए हैं।
 
इन आतंकियों को आखिरी बार मल्हार, बानी और सियोजधार के ढोक में देखा गया था। आतंकियों की जानकारी देने वाले को 5 लाख का इनाम भी दिया जाएगा, वहीं विश्वसनीय जानकारी देने पर उचित पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार स्कैच में दिख रहे ये आतंकी आखिरी बार मल्हार, बानी और सियोजधार के ढोक में देखे गए थे। कठुआ पुलिस ने आतंकियों की जानकारी देने वाले को 5 लाख का इनाम देने का भी एलान किया गया है।

 
पुलिस का दावा है कि जम्मू संभाग में लगातार बढ़ रहे आतंकी हमलों के बाद सुरक्षाबलों ने बड़े क्लिनिकल ऑपरेशन की तैयारी की है। संभाग के 48 स्थानों को चिह्नित किया गया है, जहां सेना, अर्द्धसैनिक बलों व पुलिस को तैनात किया गया है। 1990 में जब आतंकवाद अपने चरम पर था, उसके बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि बड़े पैमाने पर सेना की तैनाती छत्रगलां से लेकर लोहाई मल्हार के बीच 80 किलोमीटर दायरे में की गई है।

 
सूत्रों के मुताबिक आतंकियों और उनके मददगारों के सफाये के लिए सेना की अब तक लगभग 6 कंपनियां कठुआ जिले में तैनात हो चुकी हैं। कठुआ जिले के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में आतंकियों के सफाये के लिए सेना ने बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है। सामरिक दृष्टि से यह काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
 
ठीक इसी प्रकार के अभियान डोडा में भी छेड़े गए हैं। राजौरी व पुंछ जिले भी इसके अपवाद नहीं हैं। आधिकारिक सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है कि पाक सेना की आईएसआई विंग स्वतंत्रता दिवस पर जम्मू संभाग में कुछ बड़ा करने का दबाव उन आतंकियों पर बनाए हुए है, जो पिछले कुछ सप्ताह पहले इस ओर घुसने में कामयाब रहे थे।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
उत्तर भारत की सबसे बड़ी सौर परियोजना ओंकारेश्वर में चालू, 90 मेगावॉट बिजली का होगा उत्पादन