गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. mehbooba mufti gets passport after 3 years
Written By
Last Modified: रविवार, 4 जून 2023 (12:46 IST)

महबूबा मुफ्ती को 3 साल बाद मिला पासपोर्ट

महबूबा मुफ्ती को 3 साल बाद मिला पासपोर्ट - mehbooba mufti gets passport after 3 years
Mahbooba Mufti Passport : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को 3 साल बाद 10 वर्ष की वैधता वाला पासपोर्ट जारी किया गया है।
 
दिल्ली उच्च न्यायालय में लंबी कानूनी लड़ाई के बाद महबूबा को पासपोर्ट मिल गया है। उनके पासपोर्ट की वैधता 2019 में समाप्त हो गई थी और वह तभी से इसके नवीनीकरण की मांग कर रही थीं। महबूबा को दिए पासपोर्ट की वैधता एक जून 2023 से 31 मई 2033 तक है।
 
महबूबा को ऐसे समय में पासपोर्ट जारी किया गया है, जब 2 दिन बाद जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय में उनकी बेटी इल्तिजा की याचिका पर सुनवाई होनी है, जिसमें उन्होंने खुद को देश विशिष्ट पासपोर्ट देने के पासपोर्ट कार्यालय के फैसले को चुनौती दी है।
 
दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस साल मार्च में पासपोर्ट प्राधिकरण से पीडीपी प्रमुख को नया यात्रा दस्तावेज जारी करने के लिए 3 महीने के भीतर फैसला लेने को कहा था।
 
न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने अपने आदेश में कहा था कि यह देखते हुए कि मामला पासपोर्ट अधिकारी को वापस भेज दिया गया है और प्रारंभिक अस्वीकृति 2 साल पहले हुई थी, संबंधित पासपोर्ट अधिकारी को शीघ्रता से और किसी भी स्थिति में तीन महीने के भीतर निर्णय लेने दें।
 
अदालत का यह आदेश मुफ्ती की उस याचिका पर आया था, जिसमें उन्होंने नया पासपोर्ट जारी करने के संबंध में उनकी अपील पर अधिकारियों को जल्द निर्णय लेने का निर्देश देने का अनुरोध किया था।
ये भी पढ़ें
यूपी के भाजपा विधायक बोले, पुलिस लूट मचा रही है