• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. Mehbooba Mufti advocated Article 370
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 फ़रवरी 2023 (19:31 IST)

ध्वस्तीकरण अभियान को लेकर बोलीं महबूबा मुफ्ती, अनुच्छेद 370 था बड़ा रक्षक

ध्वस्तीकरण अभियान को लेकर बोलीं महबूबा मुफ्ती, अनुच्छेद 370 था बड़ा रक्षक - Mehbooba Mufti advocated Article 370
श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार द्वारा गरीबों के घरों और कारोबार को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों को अहसास हो रहा है कि अनुच्छेद 370 कैसे उनके लिए सुरक्षा कवच था।
 
उन्होंने वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने के लिए भाजपा से गठबंधन करने के उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद के फैसले का भी बचाव किया। उन्होंने कहा कि पीडीपी सुप्रीमो ने सफलतापूर्वक जानवर को पिंजरे में कैद किया था।
 
यहां आयोजित पार्टी कार्यक्रम में महबूबा ने कहा कि जब अनुच्छेद 370 को हटाने का फैसला लिया गया तो कुछ लोगों ने सोचा कि यह केवल पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) को प्रभावित करेगा। जब बुलडोजर हमारे घरों, कारोबार और यहां तक मवेशियों के बाड़े को गिराने आए तब लोगों को अहसास हुआ कि अनुच्छेद-370 हमारे लिए कितनी बड़ी सुरक्षा थी।
 
वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए सईद द्वारा भाजपा के साथ किए गए गठबंधन का बचाव करते हुए महबूबा ने कहा कि उनके पिता ने जानवर को पिंजरे में कैद किया था और आपदा आने से रोका था।
 
उन्होंने कहा कि कोई नहीं समझ सकता कि मुफ्ती साहब ने जानवर को पिंजरे में बंद किया था। उन्होंने भाजपा को पिंजरे में डाला था। महबूबा ने कहा कि मुफ्ती साहब ने भाजपा का हाथ पकड़ा ताकि उन्हें रोका जा सके। एक साल तक मुफ्ती साहब मुख्यमंत्री थे और 2 साल तक मैं मुख्यमंत्री रही। हमने अपना एजेंडा लागू किया, जम्मू-कश्मीर का एजेंडा।
 
महबूबा ने दावा किया कि वे आज भी मुख्यमंत्री बनी रहतीं अगर उन्होंने भाजपा के रुख को स्वीकार किया होता। उन्होंने कहा कि मैंने उनकी बात नहीं मानी जिसके बाद वे सरकार से अलग हो गए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मुंबई हाई कोर्ट ने राउत मामले में ईडी से पूछा, मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी क्यों नहीं?