रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. Infiltration plot foiled in Kupwara
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023 (16:44 IST)

J&K: कूपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की साजिश नाकाम, आतंकवादी ढेर

J&K: कूपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की साजिश नाकाम, आतंकवादी ढेर - Infiltration plot foiled in Kupwara
श्रीनगर। सेना ने जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी और एक आतंकवादी को मार गिराया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। रक्षा प्रवक्ता ने यहां बताया कि सेना ने 15/16 फरवरी, 2023 की रात को तंगधार सेक्टर के अग्रिम इलाकों में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी।
 
सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी में शांति एवं अमन भंग करने के पाकिस्तान के प्रयासों को नाकाम कर दिया तथा नियंत्रण रेखा के पास दुश्मन पर सफलतापूर्वक नैतिक बढ़त बनाए रखा। प्रवक्ता ने घटना के बारे में विस्तृत जानकारी देते कहा कि घुसपैठ रोधी ग्रिड में तैनात सुरक्षा बलों को एलओसी बाड़े के पास पहुंचने की कोशिश कर रहे तीन आतंकवादियों की गतिविधि का पता चला।
 
उन्होंने कहा कि चौकी के बेहद करीब पहुंचने पर आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की गोलीबारी हुई। सतर्क बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया जबकि गोलीबारी में एक अन्य घायल हो गया। हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर घायल आतंकी अपने साथी के साथ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की ओर भाग गया। प्रवक्ता ने कहा कि सुबह तलाश अभियान के दौरान मृत घुसपैठिए का शव बरामद किया गया।
 
घटनास्थल से एके सीरीज का एक राइफल, एक हल्का स्वचालित हथियार, 6 मैग्जीन, दो ग्रेनेड और बड़ी मात्रा में गोलाबारूद बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा पर लगातार घुसपैठ की कोशिशें कश्मीर घाटी में आतंकवाद को अंजाम देने और युद्धविराम समझौते के बहाने शांति और अमन को बाधित करने के पाकिस्तान के प्रयासों की याद दिलाती हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
आखिर क्‍या है कोहिनूर का इतिहास और इससे जुड़ीं श्राप की कहानियां?