गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. Goods vehicle falls into ditch in Doda
Written By
Last Updated :भद्रवाह/जम्मू , सोमवार, 27 नवंबर 2023 (12:55 IST)

जम्मू-कश्मीर के डोडा में मालवाहक वाहन खाई में गिरा, 2 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के डोडा में मालवाहक वाहन खाई में गिरा, 2 लोगों की मौत - Goods vehicle falls into ditch in Doda
Goods vehicle falls into ditch in Doda : जम्मू-कश्मीर के डोडा (Doda) जिले में सोमवार को एक मालवाहक वाहन (cargo vehicle) के 250 फुट गहरी खाई में गिर जाने से 2 लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना गुंदाना तहसील के तंताना इलाके में सुबह करीब 5 बजे हुई।
 
डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अब्दुल कयूम ने कहा कि वाहन गुंदना से ठाठरी जा रहा था तभी चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। वाहन में 2 यात्री और 5 मवेशी थे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान कोंथल के मीर अली और डंडी भाला के जफरुल्ला के तौर पर हुई है। चालक अकीब गुलजार को गंभीर चोट आई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta