गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Fire breaks out in Mumbai's multi-storey building
Written By
Last Updated :मुंबई , सोमवार, 27 नवंबर 2023 (12:44 IST)

building fire : मुंबई की बहुमंजिला इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं

building fire : मुंबई की बहुमंजिला इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं - Fire breaks out in Mumbai's multi-storey building
building fire : मुंबई के अग्रीपाड़ा पुलिस (Agripada police) थाने के पास 21 मंजिला एक आवासीय इमारत में सोमवार सुबह आग लग गई। एक अग्निशमन अधिकारी (fire officer) ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि विभिन्न मंजिलों पर अधिकतर लोगों को सीढ़ियों के जरिए सुरक्षित बाहर निकाला गया।
 
उन्होंने बताया कि मुंबई सेंट्रल इलाके में अग्रीपाड़ा पुलिस थाने के पास जहांगीर बोमन बेहराम मार्ग पर स्थित इमारत में सुबह 8 बजकर 7 मिनट पर आग लग गई। अधिकारी ने बताया कि यह 'स्तर-एक' की आग थी। यह आग 5वीं से 7वीं मंजिल तक 'इलेक्ट्रिक डक्ट' में बिजली तारों, उपकरणों आदि तक ही सीमित रही।
 
उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन, पुलिस और नगर निगम अधिकारी मौके पर पहुंचे। पानी के टैंकर और एम्बुलेंस को भी मौके पर भेजा गया है। अधिकारी ने कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली हैं। आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Tunnel Accident: 31 मीटर तक की ड्रिलिंग हुई, अब कुदरती कहर का खौफ, उत्‍तराखंड में येलो अलर्ट, बारिश हुई तो क्‍या होगा?