गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Heavy rain in Thane and Palghar of Maharashtra
Written By
Last Modified: ठाणे/पालघर , रविवार, 26 नवंबर 2023 (14:38 IST)

महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर में भारी बारिश, आकाशीय बिजली गिरने से इमारत में लगी आग

महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर में भारी बारिश, आकाशीय बिजली गिरने से इमारत में लगी आग - Heavy rain in Thane and Palghar of Maharashtra
Heavy rain in Thane and Palghar of Maharashtra : महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर जिले के कई हिस्सों में रविवार तड़के भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से ठाणे में एक इमारत में आग लग गई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन आग से इमारत की प्लास्टिक की छत क्षतिग्रस्त हो गई। 
 
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भिवंडी-निजामपुर नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ अधिकारी साकिब खरबे ने बताया कि ठाणे में भिवंडी शहर के कलहेर क्षेत्र में दुर्गेश पार्क इलाके में एक इमारत की प्लास्टिक की छत पर सुबह लगभग पौने सात बजे आग लग गई।
 
उन्होंने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन आग से इमारत की प्लास्टिक की छत क्षतिग्रस्त हो गई। अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया।
 
पालघर में बारिश के बाद कुछ मोटरसाइकल दुर्घटनाओं की सूचना मिली। पालघर जिला ग्रामीण नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने कहा कि केलवे पुलिस थाना अंतर्गत इस तरह की एक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। (भाषा)
Edited By :Chetan Gour