• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. north east monsoon active, holiday in school due to heavy rain
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 नवंबर 2023 (12:57 IST)

तमिलनाडु में उत्तर पूर्वी मानसून सक्रिय, भारी बारिश से स्कूलों की छुट्टी

तमिलनाडु में उत्तर पूर्वी मानसून सक्रिय, भारी बारिश से स्कूलों की छुट्टी - north east monsoon active, holiday in school due to heavy rain
Chennai news in hindi : उत्तर पूर्वी मानसून के सक्रिय होने के कारण तमिलनाडु में गुरुवार को भारी बारिश हुई। दक्षिणी जिलों में इसका सबसे ज्यादा असर देखा गया। भारी बारिश की वजह से कई जिलों में स्कूलों की छु्ट्‍टी घोषित कर दी गई।
 
भारी बारिश और जलभराव की वजह से मदुरै, तेनि, दिंडुक्कल, तिरुनेलवेली, तेनकाशी, तिरुप्पूर और कोयंबत्तूर जिलों के अलावा, नीलगिरी जिले के चार तालुकों सहित कई जिलों में प्रशासन ने आज स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी।
 
नीलगिरि जिले के कोटागिरि में सबसे अधिक 228 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। नीलगिरि माउंटेन रेलवे लाइन पर लगातार बारिश के कारण लगभग पांच स्थानों पर भूस्खलन की सूचना मिली। इसके कारण माउंटेन ट्रेन सेवा रद्द कर दी गई।
 
कोटागिरी में भी भूस्खलन हुआ, जिससे सड़क यातायात प्रभावित हो गया और परिणामस्वरूप यातायात को कुन्नूर से मेटटुपालयम की ओर परिवर्तित कर दिया गया।
 
आरएमसी के अनुसार, तेनकाशी, तेनि, दिंडुक्कल, मदुरै, विरुढुनगर, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, शिवगंगा, रामनाथपुरम, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, तिरुवण्णायलै और तिरुवल्लूर जिलों में गरज के साथ मध्यम बारिश हुई। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने राज्य में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
 
ये भी पढ़ें
पहले राम फिर काम, रामनगरी अयोध्या में योगी सरकार