मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. SIM, e-KYC, fingerprint
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 अगस्त 2016 (22:18 IST)

अंगूठा दिखाकर ले जाइए सिम

SIM
नई दिल्ली। सरकार ने सिम खरीदने के लिए कागजों की फजीहत से बचने के लिए नई पहल शुरू की है। सिर्फ आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट की सहायता से सिम कार्ड आप खरीद सकते है।  सरकार ने e-KYC (इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर) सर्विस की शुरुआत की है। 
इसकी मदद से सिम के लिए एप्लीकेशन और ऑथेंटिकेशन ऑनलाइन किया जाएगा। ऐसे में कस्टमर को कम समय में एक्टिवेट सिम मिल सकेगी। e-KYC में यूजर को अपना आधार नंबर और बॉयोमैट्रिक इंप्रेशन ( अंगूठे का सत्यापन) देना होगा। आधार नंबर की मदद से यूजर का नाम और पता जैसी जानकारियां टेलीकॉम कंपनियां को प्राप्त हो सकेगा। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
जेटली के इस्लामाबाद में दक्षेस बैठक में भाग लेने की संभावना सीमित