गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. MP CG mobile customers continue to trust Jio
Last Updated : गुरुवार, 9 मई 2024 (16:18 IST)

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के मोबाइल ग्राहकों का Jio पर भरोसा बरकरार

सभी टेलीकॉम कंपनियों के 7.9 करोड़ मोबाइल ग्राहक

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के मोबाइल ग्राहकों का Jio पर भरोसा बरकरार - MP CG mobile customers continue to trust Jio
MP CG mobile customers : मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में ग्राहकों का मार्च 2024 में भी जियो (Jio) पर भरोसा लगातार बना हुआ है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI)  की ताजा रिपोर्ट में जियो (Jio) के साथ सबसे ज्यादा ग्राहक जुड़े है।  मार्च 2024 तक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्कल में जियो (Jio) के  मोबाइल (mobile) ग्राहकों की संख्या 4.3 करोड़ से ज्यादा है।

 
सभी टेलीकॉम कंपनियों के 7.9 करोड़ मोबाइल ग्राहक : ट्राई के आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्कल में सभी टेलीकॉम कंपनियों के 7.9 करोड़ मोबाइल ग्राहक है। इन आंकड़ों में जियो (Jio) के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 4.3 करोड़ से अधिक हो चुकी है। वहीं वायरलाइन ब्रॉडबैंड इंटरनेट उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या 17.5 लाख है जिसमें जियो (Jio) फाइबर इंटरनेट उपयोग करने वाले उपभोक्ता 8.1 लाख से ज्यादा हैं।

 
जियो (Jio) फाइबर का मार्केट शेयर 46.3 प्रतिशत से ज्यादा : मार्च 2024 के आंकड़ों पर नजर डालें तो मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्कल में 2 लाख से ज्यादा नए मोबाइल ग्राहक जियो (Jio) के साथ जुड़े हैं। जियो (Jio) का मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ मोबाइल उपभोक्ता में मार्केट शेयर 54.2 फीसदी से अधिक है तो वहीं ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा प्रदाता में जियो (Jio) फाइबर का मार्केट शेयर 46.3 प्रतिशत से ज्यादा है। 
 
मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्कल में जियो (Jio) की ट्रू 5जी सर्विस दोनों प्रदेश के 86 जिलों में मौजूद है। जियो (Jio) के सर्कल में 10,500 से अधिक मोबाइल टावर हैं, जो कि दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स से 3 गुना से भी ज्यादा है।
 
Edited by: Ravindra Gupta