1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Raids on premises of engineer on charges of disproportionate assets in Odisha
Last Updated :भुवनेश्वर , सोमवार, 18 अगस्त 2025 (12:40 IST)

ओडिशा में आय से अधिक संपत्ति के आरोप में इंजीनियर के 8 परिसरों पर छापे

Vigilance department
Raids on premises of engineer: ओडिशा सतर्कता विभाग (Vigilance Department) के अधिकारियों ने आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के आरोप में एक सरकारी इंजीनियर के परिसरों पर सोमवार को तलाश अभियान शुरू किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अंगुल सिंचाई प्रभाग के अधीक्षण अभियंता (SE) के कार्यालय और 8 स्थानों पर उनसे जुड़े परिसरों पर छापेमारी जारी है।ALSO READ: ED गोवा में कई स्थानों पर की छापेमारी, किया 1000 करोड़ के भूमि घोटाले का खुलासा
 
अधिकारी ने बताया कि ये स्थान भुवनेश्वर, राउरकेला, सुंदरगढ़, अंगुल और गंजाम जिले के पुरुषोत्तमपुर में हैं। उन्होंने कहा कि 3 पुलिस उपाधीक्षक, 10 निरीक्षक, 4 सहायक उपनिरीक्षक और अन्य सहायक कर्मचारियों वाली सतर्कता टीम छापेमारी कर रही है। सतर्कता विभाग, सुंदरगढ़ के विशेष न्यायाधीश द्वारा तलाशी वारंट जारी किए जाने के बाद छापेमारी शुरू की गई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
हैदराबाद में जन्माष्टमी पर्व के दौरान वाहन पर गिरा बिजली का तार, करंट से 5 लोगों की मौत