बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. WhatsApp to soon roll out this new camera feature: All details
Last Modified: बुधवार, 8 मई 2024 (19:13 IST)

WhatsApp Zoom Control Feature कैसे करता है काम

WhatsApp  Zoom Control Feature कैसे करता है काम - WhatsApp to soon roll out this new camera feature: All details
WhatsApp Introduces Zoom Control Feature : WhatsApp अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए समय-समय पर नया फीचर लाती रहती है। इस बार भी कंपनी ने अपने एक नया कैमरा फीचर पेश किया है। ये एक इन-ऐप कैमरा फीचर है। इसकी जानकारी WABetaInfo के द्वारा दी है। रिपोट्‍स के मुताबिक यह फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स के पास ये नई सुविधा का एक्सेस होगा, जो उन्हें जूम लेवल को एडजस्ट करने की अनुमति देती है।
 
इससे पहले यूजर्स को रिकॉर्डिंग के दौरान जूम लेवल को बदलने के लिए कैमरा बटन पर दबाव बनाए रखना पड़ता था और ऊपर या नीचे स्वाइप करना पड़ता था, जिसके कारण कभी-कभी सही एडजस्टमेंट नहीं होता था।

यह नया बटन इस प्रासेस को आसान बना देता है, जिससे यूजर को अपने रिकॉर्डिंग सेशन के समय आसानी से जूम को फाइन-ट्यून कर सकते हैं।

इसकी सहायता से एक सही फोटो लेने और वीडियो बनाने में मदद मिलती है। उम्मीद की जा रही है कि वॉट्सऐप जल्द ही इस फीचर का स्टेबल वर्जन ला दें। कैमरे के जूम फीचर को ऐप के अपडेट वर्जन 24.9.10.75 में एक्सेस किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
सैम पित्रोदा पर वित्तमंत्री सीतारमण ने साधा निशाना, नस्लवादी टिप्पणी पर दिया यह बयान...