• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Google introduces Google Wallet for Android users in India
Last Updated : बुधवार, 8 मई 2024 (12:43 IST)

Google ने भारत में Android उपयोगकर्ताओं के लिए पेश किया Google Wallet, जानें क्या होगा फायदा

गूगल पे ऐप से अलग है गूगल वॉलेट

Google ने भारत में Android उपयोगकर्ताओं के लिए पेश किया Google Wallet, जानें क्या होगा फायदा - Google introduces Google Wallet for Android users in India
Google Wallet : गूगल (Google) ने भारत में एंड्रॉयड (Android) उपयोगकर्ताओं के लिए एक निजी डिजिटल वॉलेट पेश किया है। इसमें उपयोगकर्ता कार्ड, टिकट, पास, आईडी आदि सुरक्षित रख सकेंगे। एक अधिकारी ने नई दिल्ली में बुधवार को यह जानकारी दी। गूगल वॉलेट (Google Wallet) को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह उपयोगकर्ताओं को अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, लॉयल्टी कार्ड और गिफ्ट कार्ड सहित अन्य चीजें रखने की सुविधा देगा।

 
गूगल पे ऐप से अलग है गूगल वॉलेट :  यह गूगल पे ऐप से अलग है, जो पैसे तथा वित्त का प्रबंधन करने में मदद करता है। गूगल के जीएम एवं इंडिया इंजीनियरिंग लीड (एंड्रॉयड) राम पापाटला ने कहा कि गूगल पे कहीं नहीं जा रहा है। यह हमारा प्राथमिक भुगतान ऐप बना रहेगा। गूगल वॉलेट विशेष रूप से गैर-भुगतान उपयोग मामलों के लिए तैयार किया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
उत्तर भारत के लोग अंग्रेज जैसे, दक्षिण भारतीय अफ्रीकन जैसे, सैम पित्रोदा के बयान पर बवाल