सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Jio offer on Samsung smartphone
Written By
Last Modified: गुरुवार, 31 मई 2018 (12:43 IST)

जियो का धमाकेदार ऑफर, सैमसंग स्मार्टफोन पर कैशबैक और अतिरिक्त डाटा

जियो का धमाकेदार ऑफर, सैमसंग स्मार्टफोन पर कैशबैक और अतिरिक्त डाटा - Jio offer on Samsung smartphone
जियो ने सैमसंग के साथ बंडल ऑफर पेश किया है। इस ऑफर में ग्राहकों को 2750 रु का कैशबैक मिलेगा। सैमसंग के स्मार्टफोन J2 और J7-Duo पर जियो कैशबैक के साथ अतिरिक्त डेटा भी देगा।
 
‘जियो कैशबैक एंड एडिशनल डेटा ऑफर -2018’ के तहत कोई भी जियो ग्राहक अगर सैमसंग के J2 और J7-Duo मॉडल्स खरीदता है तो उसे कैशबैक और एडिशनल डेटा के फायदे मिलेंगे। ऑफर 30 सितंबर तक उपलब्ध रहेगा।
 
‘जियो कैशबैक एंड एडिशनल डेटा ऑफर -2018’ के तहत ग्राहक को 50 रु के 55 कैशबैक वाऊचर मिलेंगे। यानी 2750 रु का सीधा फायदा। जिन्हें वह अपने अगले रिचार्ज में इस्तेमाल कर सकेगा। एक बार में एक ही वाऊचर रिडिम किया जा सकता है और वो भी 198 या 299 रु के प्रीपेड प्लान के साथ। 
 
‘जियो कैशबैक एंड एडिशनल डेटा ऑफर -2018’ में ग्राहकों को अतिरिक्त डेटा भी मिल रहा है। सैमसंग J7-Duo स्मार्टफोन खरीदने वालों को जियो डबल डेटा की सौगात दे रहा है। जो ग्राहक 198 रु या उससे अधिक का कोई भी जियो प्रीपेड प्लान चुनते हैं उन्हें निर्धारित डेटा से दोगुना डेटा मिलेगा।
 
डबल डेटा ऑफर का फायदा केवल 4 बार के रिचार्ज में ही उठाया जा सकता है। सैमसंग J2 स्मार्टफोन पर 10 जीबी के 10 वाऊचर मिलेंगे यानी 100 जीबी अतिरिक्त डेटा। 
ये भी पढ़ें
बैंक कर्मचारियों की हड़ताल जारी, कामकाज प्रभावित