रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. patanjalis new app to challenge whatsapp
Written By
Last Updated : गुरुवार, 31 मई 2018 (09:54 IST)

Whatsapp को टक्कर देने के लिए बाबा रामदेव ने बनाया स्वदेशी Kimbho App

Whatsapp को टक्कर देने के लिए बाबा रामदेव ने बनाया स्वदेशी Kimbho App - patanjalis new app to challenge whatsapp
पतंजलि आयुर्वेद और प्रोडक्ट्‍स के बाद बाबा रामदेव ने हाल ही में सिम लांच की थी। अब बाबा ने व्हाट्‍सएप को टक्कर देने के लिए स्वदेशी मैसेजिंग एप भी तैयार किया है। पतंजलि के प्रवक्ता के अनुसार यह एप व्हाट्‍सएप को टक्कर देगा। हाल ही में बाबा ने स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड भी लांच किया था।
 
 
 
क्या है किंभो के फीचर्स : Kimbho को मैसेजिंग, शेयरिंग और वॉइस कॉल कैटेगरी में रखा गया है। इससे वॉट्सएप की तरह वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी। यूजर्स रियल टाइम में टेक्स्ट, मैसेज, वीडियो, फोटो और ऑडियो भी शेयर कर सकेंगे।
 
 
इस एप में लोकेशन शेयरिंग का भी फीचर है। यह एप पूरी तरह से इनक्रिप्टेड और सुरक्षित है और इसमें व्हाट्‍सएप की तरह किसी तरह के विज्ञापन नहीं दिखेंगे। पतंजलि कम्युनिकेशन का दावा है कि इसके फीचर्स व्हाट्‍सएप की टक्कर के हैं।