गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Patanjali SIM card Baba Ramdev Telecom Sector
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 मई 2018 (18:40 IST)

आ गया बाबा का पतंजलि सिम कार्ड, 144 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ दो जीबी डेटा

आ गया बाबा का पतंजलि सिम कार्ड, 144 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ दो जीबी डेटा - Patanjali SIM card Baba Ramdev Telecom Sector
योग गुरु बाबा रामदेव ने अब टेलीकॉम सेक्टर में भी प्रवेश कर लिया है। योग गुरु बाबा रामदेव ने बीएसएनएल के साथ मिलकर सिम लांच किया है। अभी इस सिम का फायदा पतंजलि के कर्मचारियों और पदाधिकारियों को मिलेगा। बाबा रामदेव ने पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड भी लॉन्च किया। बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा भी की।  बाबा ने कहा कि पतंजलि ओर बीएसएनएल मिलकर देश मे स्वदेशी नेटवर्क को मजबूत करने का काम करेंगे।
 
144 रुपए में कीजिए अनलिमिटेड बात : खबरों के अनुसार पतंजलि के कर्मचारियों को 144 रुपए की कीमत में दो जीबी डाटा अनलिमिटेड कॉल सहित हेल्थ एक्सीडेंटल ओर डेथ में इस सिम के जरिए इंश्योरेंस भी दिया जाएगा। इसके तहत दुर्घटना के दौरान ढाई लाख और मृत्यु पर पांच लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।
 
योग गुरु ने इस दौरान देश की स्वदेशी बीएसएनएल कम्पनी के प्रॉफिट को देश के हित में लगने की बात कही। मोदी सरकार चार साल के कार्यकाल की तारीफ करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि मोदीजी से लोगों को बहुत अपेक्षा है। मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय नेता अच्छा कार्य कर रहे हैं।