शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. baba ramdev
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 मई 2018 (10:45 IST)

बाबा रामदेव ने योगी से बिहार सरकार की तरह ये काम करने को कहा

बाबा रामदेव ने योगी से बिहार सरकार की तरह ये काम करने को कहा - baba ramdev
जौनपुर। योग गुरु स्वामी रामदेव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बिहार सरकार की तरह उत्तर प्रदेश में भी शराबबंदी लागू कर प्रदेश को नशा मुक्त करने की मांग की है।
 
रामदेव ने आज यहां टीडी कॉलेज के उमानाथ सिंह स्टेडियम में लोगों को योग सिखाते समय नशा मुक्ति पर विशेष जोर दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से आवाहन किया कि जिस तरह से बिहार सरकार ने शराबबंदी की है, उसी तरह शराब बंदी कर उत्तर प्रदेश को भी नशा मुक्त करने का काम करें।
 
योग गुरु ने जौनपुरवासियों से दोहरा नामक गुटखा न खाने की चेतावनी देते हुए कहा कि दोहरा खाने वालों को माउथ कैंसर होता है। उन्होंने कहा कि अब तक इस लाइलाज बीमारी के चलते सैकड़ों लोग काल के गाल में समा चुके हैं और हजारों लोग देश के कई कैंसर अस्पतालों में जीवन और मौत के बीच जूझ रहे हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अहमदाबाद में ट्रक पलटा, 19 मरे, छह घायल