सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. truck accident
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 मई 2018 (10:50 IST)

अहमदाबाद में ट्रक पलटा, 19 मरे, छह घायल

अहमदाबाद में ट्रक पलटा, 19 मरे, छह घायल - truck accident
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद जिले के धोलेरा क्षेत्र में शनिवार को एक ट्रक के पलट जाने से 19 लोगों  की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए।
 
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र असारी ने बताया कि धोलेरा-भावनगर राजमार्ग पर बावलियाणी गांव के निकट आज तड़के सीमेंट भरा ट्रक अचानक बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में ट्रक सवार भावनगर जिले के तणाजा के सरतानपर गांव निवासी 19 लोगों की मौत हो गई।
 
ट्रक सवार मजदूर अमरेली जिले के पीपावाव से खेड़ा के आणंद की ओर मजदूरी करने जा रहे थे। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। मृतकों में आठ से 14 साल के तीन बच्चे, 12 महिलाएं और चार पुरुष हैं। छह घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
चीनी क्षेत्र में तीन रॉकेट गिरे, तीन नागरिकों की मौत