• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Government officials
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 मई 2018 (00:10 IST)

सरकारी अधिकारी ने कहा कि मैं कल्कि अवतार हूं, ऑफिस नहीं आ सकता हूं

सरकारी अधिकारी ने कहा कि मैं कल्कि अवतार हूं, ऑफिस नहीं आ सकता हूं - Government officials
अहमदाबाद। गुजरात सरकार के एक अधिकारी ने दावा किया है कि वह भगवान विष्णु का दशम अवतार कल्कि है और वह कार्यालय नहीं आ सकता, क्योंकि वह विश्व का अंत:करण बदलने के लिए तपस्या कर रहा है।
 
 
सरदार सरोवर पुनर्वास एजेंसी के अधीक्षण अभियंता रमेशचन्द्र फेफर ने कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि उसकी तपस्या को धन्यवाद कि देश में अच्छी बारिश हो रही है। फेफर को जारी नोटिस और उसका विचित्र जवाब वायरल हो चुका है।
 
राजकोट स्थित आवास पर शुक्रवार को मीडिया से फेफर ने कहा कि आप विश्वास नहीं करेंगे लेकिन मैं वस्तुत: भगवान विष्णु का दशम अवतार हूं और आने वाले दिनों में मैं इसे साबित कर दूंगा। मैं मार्च 2010 में कार्यालय में था तो मैने महसूस किया कि मैं कल्कि अवतार हूं, तब से मेरे पास दिव्य शक्तियां हैं।
 
3 दिन पहले एजेंसी की तरफ से जारी कारण बताओ नोटिस के जवाब में उम्र के 5वें दशक में पहुंच चुके फेफर ने कहा कि वह कार्यालय नहीं आ सकता है, क्योंकि वह तपस्या में लीन है। 2 पृष्ठों के जवाब में अधिकारी ने कहा है कि मैं उम्र के 5वें दशक में प्रवेश करने के साथ ही वैश्विक अंत:करण के बदलाव के लिए अपने घर में तपस्या कर रहा हूं। मैं ऑफिस में बैठकर इस तरह की तपस्या नहीं कर सकता हूं।
 
अधिकारी ने दावा किया कि उसकी तपस्या के कारण ही भारत में पिछले 19 साल से अच्छी बारिश हो रही है। रमेशचन्द्र ने कहा कि अब यह सरदार सरोवर पुनर्वास एजेंसी को तय करना चाहिए कि एजेंसी के लिए मुझे ऑफिस में बैठाकर समय पास करवाना महत्वपूर्ण है कि देश को सूखे से बचाने के लिए कुछ ठोस काम करना।
 
अधिकारी ने दावा किया कि क्योंकि मैं कल्कि अवतार हूं इसलिए भारत में अच्छी बारिश हो रही है। नोटिस के अनुसार फेफर पिछले 8 महीने में वडोदरा स्थित अपने ऑफिस में केवल 16 दिन उपस्थित रहे हैं। सरदार सरोवर परियोजना से प्रभावित लोगों के पुनर्वास का काम सरदार सरोवर पुनर्वासवत एजेंसी देख रही है। (भाषा)