मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Alia Bhatt, Raazi, Box Office, 1st weekend
Written By

आलिया भट्ट की 'राज़ी' का बॉक्स ऑफिस पर शानदार रहा पहला वीकेंड

आलिया भट्ट
आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म 'राज़ी' का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड शानदार रहा। शनिवार और रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया जिससे यह समझा जा सकता है कि दर्शकों को फिल्म पसंद आ रही है। 
 
राज़ी ने पहले दिन 7.53 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी, लेकिन जैसे ही तारीफों से भरी फिल्म समीक्षाएं और दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं सामने आईं कलेक्शन में इजाफा हुआ। 
 
दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन 11.30 करोड़ रुपये तक जा पहुंचे। तीसरे दिन रविवार का फायदा फिल्म को मिला और 14.11 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ। इस तरह से पहले वीकेंड पर फिल्म ने 32.94 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
संभव है कि पहले सप्ताह तक फिल्म पचास करोड़ रुपये के नजदीक तक पहुंच जाए। यदि वीकेंड में फिल्म का बिजनेस अच्छा रहता है तो लाइफ टाइम कलेक्शन 75 करोड़ के आसपास तक जा सकता है। 
ये भी पढ़ें
सप्ताह के टॉप 10 हिंदी गाने