बस कुछ घंटों का इतजार... iPhone 14 की सीरीज होगी लॉन्च, Apple की तैयारी, जानिए आईफोन में क्या हो सकते हैं बदलाव
बस कुछ ही घंटों का इंतजार शेष... दुनिया के सामने होगी Apple की अपकमिंग iPhone 14 सीरीज। कोरोनावायरस महामारी के कारण 2020 के बाद यह पहला फिजिकल इवेंट होगा। यह इवेंट कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो के Apple पार्क में होगा। भारतीय समय के मुताबिक इवेंट रात 10.30 बजे शुरू होगा। इस इवेंट में iPhone 14 सीरीज के अलावा Apple Watch 8 और AirPods Pro 2 लांच किए जा सकते हैं।
इवेंट पेज और Apple के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी स्ट्रीम किया जाएगा। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 14 लांच होने के 2 माह के भीतर ही इसे भारत बनाने की योजना Apple बना रही है। प्रोडक्शन में 6 से 9 महीने की देरी को कम करने के लिए कंपनी ने यह प्लान तैयार किया है।
क्या हो सकते हैं बदलाव : माना जा रहा है कि iPhone 14 सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल्स में पिछली सीरीज की तुलना में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। iPhone 14 mini में 5.4 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है जबकि iPhone 14 और iPhone 14 Pro का डिस्प्ले साइज 6.1 इंच होगा। आईफोन 14 मैक्स और आईफोन 14 प्रो मैक्स में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है।
क्या हो सकती है कीमत : iPhone 14 की कीमत को लेकर कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं। टेक रिपोर्ट्स के अनुसार 799 डॉलर (करीब 64,000 रुपए) से शुरू होने की उम्मीद है। iPhone 14 Pro और आईफोन-14 प्रो मैक्स की कीमत पिछले साल के आईफोन-13 प्रो और आईफोन-13 प्रो मैक्स की तुलना में 100 डॉलर (करीब 8,000 रुपए) बढ़ सकती है।