मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Apple Reveals iPhone 13 Price Surprise
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 सितम्बर 2021 (17:20 IST)

लांचिंग से पहले ही Leak हो गईं Apple iPhone 13 सीरीज के फोन्स की कीमतें

लांचिंग से पहले ही Leak हो गईं Apple iPhone 13 सीरीज के फोन्स की कीमतें - Apple Reveals iPhone 13 Price Surprise
Apple आईफोन 13 (Apple iPhone 13) की सीरीज की लांन्चिग में अब कुछ ही घंटों का समय शेष बचा है। इससे पहले ही ऐप्पल सीरीज के स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमतों का खुलासा हो गया है। उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में ऐपल अपनी वॉच सीरीज़ 7, आईफोन 13 सीरीज़ और एयरपॉड्स 3 को भी लांच किया जा सकता है।
हालांकि इन्हें अभी आधिकारिक नहीं माना जा सकता है। एक बड़े लीक ने iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max की कीमतों का खुलासा किया है। इवेंट के शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक रात 10.30 बजे होगी। आधिकारिक तौर पर इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स और कीमतों का खुलासा भी किया जाएगा।   
 
iPhone 13 की जो कीमतें टेक वेबसाइट्‍स पर चल रही हैं, उनके मुताबिक iPhone 13 की कीमत: लगभग 58,665 रुपए। iPhone 13 मिनी की कीमत लगभग 51,314 रुपए हो सकती है।

iPhone13 प्रो की कीमत लगभग 73,337 रुपए। iPhone13 प्रो मैक्स की कीमत लगभग 80,679 रुपए हो सकती है। iPhone 13 की सीरीज भारत में कब तक उपलब्ध होगी, इसका ऐलान भी ऐपल iPhone 13 लॉन्च इवेंट के दौरान हो सकता है।
ये भी पढ़ें
गुजरात के राजकोट और जामनगर में भारी बारिश, लोधिका तालुका में 20.5 इंच वर्षा, 200 से अधिक लोगों को बचाया