मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Apple iPhone 13 to get satellite communications in few markets
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 सितम्बर 2021 (17:03 IST)

iPhone 13 के प्रेमियों के लिए बुरी खबर, भारत में नहीं मिलेगा यह फीचर

iPhone 13  के प्रेमियों के लिए बुरी खबर, भारत में नहीं मिलेगा यह फीचर - Apple iPhone 13 to get satellite communications in few markets
iPhone 13 को लेकर फैन्स की बेताबी बढ़ती जा रही है। हर बार Apple सितंबर में ही इवेंट को लांच करता है। हालांकि अभी तक इवेंट की तारीख को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। Apple के इवेंट को लेकर अलग-अगल तारीखें आ रही हैं।
 
iPhone 13 के फीचर्स को लेकर भी कई तरह की खबरें सामने आई हैं। खबरों के मुताबिक iPhone 13 सीरीज में सैटालाइट कनेक्टिविटी दी जाएगी। इसके लिए फोन में LEO यानी लो अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट कम्यूनिकेशन कनेक्टिविटी मिलेगी। LEO के मदद से यूजर्स बिना नेटवर्क के भी कॉल कर सकेंगे।
खबरों के मुताबिक यह इमरजेंसी स्थिति के लिए होगा। खबरें यह भी हैं कि यह फीचर लिमिटेड देशों में ही दिया जाए, क्योंकि सैटेलाइट कॉलिंग के भारत में अलग नियम हैं। भारत में इस फीचर को लेकर संशय बना हुआ है।
 
एक रिपोर्ट के अनुसार यह फीचर लॉन्च करने में कंपनी को कुछ सालों का समय लगेगा। iPhone 13 के फीचर्स के बारे में कुछ और भी जानकारी मिली है। मीडिया खबरों के मुताबिक  iPhone 13 Pro Max इस बार का टॉप मॉडल होगा।
iPhone 13 Pro Max को 1TB स्टोरेज के साथ भी पेश करेगी. इसे 128GB, 256GB और 1TB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
आत्महत्या रोकथाम में मीडिया रिपोर्टिंग की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण: डॉ सत्यकांत त्रिवेदी