मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. apple is expected to launch iphone 12 models today details expected price and specifications
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020 (17:33 IST)

iPhone 12 आज होगा लांच, जानिए क्या रहेगी कीमत, कैसे कर सकते हैं फोन की बुकिंग

iPhone 12 आज होगा लांच, जानिए क्या रहेगी कीमत, कैसे कर सकते हैं फोन की बुकिंग - apple is expected to launch iphone 12 models today details expected price and specifications
iPhone के चाहने वालों का इंतजार कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है। Apple आज iPhone 12 सीरीज लॉन्च कर सकती है। कंपनी आज एक वर्चुअल इवेंट का आयोजन करने जा रही है। इस इवेंट में iPhone 12 सीरीज को दुनिया के सामने पेश किया जा सकता है।
खबरों के अनुसार सीरीज में कंपनी 4 आईफोन लॉन्च कर सकती है। नई सीरिज में कंपनी चार फोन iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro, और iPhone 12 Pro Max, को OLED सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ लांच किया जा सकता है।

खबरों के अनुसार iPhone 12 mini की कीमत 699 डॉलर (करीब 51,100 रुपए) और iPhone 12 को 799 डॉलर (करीब 58,400 रुपए) की शुरुआती कीमत के साथ उतारा जा सकता है। iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max की कीमत की बात करें तो इन्हें 999 डॉलर (करीब 73,000 रुपए) और 1,099 डॉलर (करीब 80,400 रुपए) की कीमत में पेश किया जा सकता है।

iPhone 12 mini और iPhone 12 मॉडल्स में यूजर्स को ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और क्रीन कलर ऑप्शन में पेश किए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max में गोल्ड, सिल्वर, ग्रेफाइड और ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।

कंपनी iPhone 12 और iPhone 12 Pro मॉडल की प्री-बुकिंग 16-17 अक्टूबर से शुरू हो सकती है। इसके अतिरिक्त iPhone 12 mini मॉडल की प्री-बुकिंग 6-7 नवंबर से शुरू हो सकती है। इसी तरह iPhone 12 Pro Max की प्री-बुकिंग 13 नवंबर को शुरू हो सकती है और इसकी शिपिंग 20 या 21 नवंबर से शुरू होगी।
ये भी पढ़ें
शेयर बाजार में लगातार नौवें दिन तेजी, सेंसेक्स 32 अंक चढ़ा