गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Apple iPhone 13 California Streaming Event Live Updates
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 सितम्बर 2021 (23:42 IST)

Live : Apple event 2021 में iPhone 13 हुआ लांच

Live : Apple event 2021 में  iPhone 13 हुआ लांच - Apple iPhone 13 California Streaming Event Live Updates
Apple का सालाना इवेंट शुरू हो चुका है। कोरोना महामारी के कारण यह इवेंट वर्चुअली आयोजित किया जा रहा है।  इस इवेंट में Apple iPhone 13 सीरीज को लांच किया जाएगा।  iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को इस इवेंट में लांच किया जाएगा। पल-पल का लाइव अपडेट-


11:41 PM, 14th Sep
iPhone 13 Pro और Pro Max के लांच हुआ ऐलान।

11:23 PM, 14th Sep
तिरछे अरेंज्ड कैमरा लेंस के साथ इसे पीछे की ओर एक नया रूप दिया गया। इस बार भी iPhone के लिए गुलाबी रंग का ऑप्शन होगा। सभी फेस आईडी सेंसर के साथ एक छोटी सी जगह में नॉच 20 20%  छोटा है।

11:19 PM, 14th Sep
Apple CEO टिम कुक ने किया iPhone 13 की लॉन्चिंग का ऐलान।

11:08 PM, 14th Sep
Apple Watch Series 7 हुई लांच
Apple Watch Series 7 के फीचर्स : Apple वॉच सीरीज़ 7 में पूरी तरह से नया डिस्प्ले मिलता है। इसका बॉर्डर 40 प्रतिशत ज्यादा पतला है। यह रिडिज़ाइन किए गए बटन और एक नए डिस्प्ले के साथ आता है। स्क्रीन बहुत अधिक टेक्स्ट दिखा सकती है। सीरीज 7 में बड़ी स्क्रीन की बदौलत फुल कीबोर्ड को सपोर्ट करती है। Apple वॉच सीरीज 7 की कीमत $ 399 (29,380.68 रुपए) से शुरू होगी।

10:47 PM, 14th Sep
टिम कुक एक नया आईपैड लॉन्च किया
ये हैं फीचर्स : Apple का iPad 2021 लेटेस्ट A13 बायोनिक चिपसेट से चलता है। इसमें नीचे की तरफ एक बटन भी है। IPad में 122 डिग्री पॉइंट ऑफ़ व्यू के साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। फ्रंट कैमरा एक नए सेंटर-स्टेज फीचर के साथ है जो कॉल को अधिक नेचुरल बना देगा और ऑटोमैटिक तरीक से दूसरे यूजर का पता लगा लेगा। आईपैड जनरेशन के ऐप्पल पेंसिल को सपोर्ट करेगा। यह iPadOS 15 के साथ शिप होगा। Apple iPad मिनी का रियर कैमरा 12MP का है जो 4K में रिकॉर्ड करने की क्षमता रखता है। इसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है जैसा कि नए iPad पर देखा गया है।

इसमें स्टीरियो के साथ एक नया स्पीकर सिस्टम भी है। स्मार्ट फोलियो कवर का एक नया सेट भी। यह दूसरी पीढ़ी के आईपैड मिनी को भी सपोर्ट करता है।

टॉप बटन के हिस्से के रूप में टच आईडी के साथ 8.3 इंच की स्क्रीन है। Apple पिछली पीढ़ी के iPad मिनी की तुलना में CPU प्रदर्शन में 40% की उछाल और GPU के प्रदर्शन में भी भारी उछाल का वादा कर रहा है। यह A13 बायोनिक चिपसेट पर भी रन करता है। iPad मिनी में USB-C पोर्ट है। इसे अपने कैमरे, लैपटॉप, किसी अन्य डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। यह 5G को भी सपोर्ट करता है।


10:45 PM, 14th Sep
इवेंट की शुरुआत एक छोटे से म्यूजिक वीडियो से होती है। फिर टिम कुक अब मंच पर आते हैं और सबसे पहले Apple TV+ के बारे में बता रहे हैं।

10:40 PM, 14th Sep

10:36 PM, 14th Sep
आईफोन 13 सीरीज का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कंपनी आईफोन 13 सीरीज में 4 मॉडल लॉन्च कर सकती है। जिसमें आईफोन 13, आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स शामिल हैं।

10:33 PM, 14th Sep